क्राइमगोरखपुर

गोरखपुर-खोवा मंडी पर फूड विभाग का छापा, खोवा और नमकीन के लिए गए सैंपल

गोरखपुर में त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की कवायद को लेकर फूड विभाग ने शहर के चर्चित खोवा मंडी इलाके में छापेमारी की है। इस दौरान फूड विभाग के अधिकारियों ने खोवा और नमकीन का सैंपल लिया है। इन खाद्याय पदार्थों का सैंपल जांच के लिए फूड लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। शहर के गोलघर स्थित खोवा मंडी इलाके में फूड विभाग ने छापेमारी की है। वहीं मीडिया से बातचीत में सहायक खाद्य आयुक्त कुमार गुंजन ने बताया है की मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने को लेकर फूड विभाग की तीन टीमें गठित की गई है। जो अभियान चलाकर शहर और देहात के इलाकों में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की कवायद को लेकर खाद्याय पदार्थों का सैंपल ले रहे हैं। खाद्य आयुक्त का कहना है की अभी तक 17 सैंपल लिए गए हैं। जांच के दौरान इन खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए पर उचित कार्रवाई की जाएगी। आगामी 22 तारीख तक मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने को लेकर फूड विभाग द्वारा खाद्याय पदार्थों का नमूना लिया जायेगा।
गौरतलब है कि त्यौहारों में मुनाफाखोरी के चक्कर में मिलावटखोर खाद्य पदार्थों में मिलावट की फिराक में रहते हैं। ऐसे में फूड विभाग अभियान चलाकर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की कवायद में जुट गई है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।