गोरखपुर-सीएम सिटी में अपराध का बोलबाला, ताबड़तोड़ क्राइम की वारदात से लोगों में आक्रोश
गोरखपुर-इन दिनों सीएम सिटी की तेज तर्रार पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में हैं। जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के पुलिस के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। खासतौर पर प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के पुलिस के दावे की पोल खुली है। वहीं गौरतलब है की बीते दिनों शाहपुर इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान विवाद में दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या की गई थी। बावजूद इस घटना से पुलिस ने किसी तरह का सबक नहीं लिया। जिसकी वजह से खोराबार इलाके में बेखौफ बदमाशों ने लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए विवाद में बर्तन कारोबारी के बेटे की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या की है। जबकि अभी तक किसी भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं घटना के विरोध में मृतक युवक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम किया था। हालांकि पुलिस के आलाधिकारियों ने स्थानीय विधायक विपिन सिंह की मदद से परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया है। आपको बता दें की खोराबार इलाके में बर्तन कारोबारी के बेटे की मौत के अलावा बीते दो दिनों में गुलरिहा में युवक की गला रेत कर हत्या और शिक्षिका की हत्या की वारदात, तिवारीपुर में ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या और गोरखनाथ इलाके में प्रेमी द्वारा प्रेमिका की एक साल की मासूम बच्ची को पटक कर हत्या किए जाने की घटना से इलाके में सनसनी मचाई है। इतना ही नहीं गीडा इलाके में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात ने महिला संबंधी अपराध पर नकेल कसने के पुलिस के दावे को कोरा साबित किया हैं। हालांकि वारदात के बाद किसी तरह से आरोपियों को गिरफ्तार करके अपनी पीठ थपथपाने वाली पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है।
इन सब के इतर कोतवाली पुलिस का वायरल ऑडियो भी पुलिस विभाग की किरकिरी करा रहा है। दरअसल ऑडियो में दीपावली में तथाकथित अवैध पटाखे की खेप पकड़े जाने पर इंस्पेक्टर द्वारा जिले के एक बड़े आलाधिकारी का नाम लेकर छोड़े जाने का जिक्र करना सुर्खियों में है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा की एडीजी अखिल कुमार द्वारा जोन लेवल पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर ट्विटर और सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे फीडबैक अभियान के तहत बढ़ते अपराध पर अंकुश लगा पाने में नाकाम और पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले थानेदारों पर क्या कार्रवाई करते हैं।