लखनऊ-विवादों में यूपीसीएलडीएफ के एक्सीएन, फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल करने का लगा आरोप..
उत्तर-प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड यानि यूपीसीएलडीएफ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार विभाग में तैनात दो एक्सीएन के कारनामे की वजह से यूपीसीएलडीएफ की चर्चा हो रही हैं। दरअसल गोरखपुर और आगरा में तैनात दो एक्सीएन पर फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। मऊ के पत्रकार रामानंद मिश्रा ने दोनों एक्सीएन के फर्जीवाड़े को उजागर करते हुए इस बात का खुलासा किया है। पत्रकार का दावा है कि UPCLDF गोरखपुर के XEN अतुल श्रीवास्तव ने फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल किया है। अतुल श्रीवास्तव ने दूरस्थ शिक्षा से साल 2007 में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ बीटेक की डिग्री ली थी। जबकि फर्जीवाड़े के कारण AICTE द्वारा कुछ साल पहले 4 डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता रह की थी। इसमें जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ शामिल है।
इसके साथ ही पत्रकार रामानंद मिश्रा ने बरेली के XEN सुधीर कुमार की डिग्री को भी फर्जी बताया है। पत्रकार ने एक्सीएन सुधीर कुमार पर दयालबाग आगरा के बीटेक से फर्जी डिग्री लेने का आरोप लगाया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पत्रकार के खुलासे और इसकी राज्यपाल और सीएम समेत विभागीय मंत्री और अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक आरोपी एक्सीएन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है। जो समझ से परे हैं।
फिलहाल इस मामले में दोनों एक्सीएन से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने पर उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना किया है। जबकि हैरानी की बात यह है की जानकारी के बावजूद विभाग के उच्च अधिकारी मौन धारण किए हैं।
