मनोरंजन

शाहरूख खान ने देवदास के 19 साल पूरे होने की यादों को किया शेयर….

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी और शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय के अभिनय से सजी देवदास को रिलीज हुए आज 19 साल पूरे हो गए हैं. आपको बता दें निर्देशक संजय लीला भंसाली ने देवदास के एक एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए मेहनत के साथ साथ बेहद मोटी रकम भी लगा दी थी. फिल्म के सेट की भव्यवता देखने लायक थी. 2002 में देवदास को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया था. देवदास उस समय के हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मी बनकर सामने आई थी.
शाहरुख खान ने शेयर की फिल्म के सेट्स की अनदेखी तसवीरें, कही ये बात
देवदास के 19 साल पूरे होने पर किंग खान यानी शाहरुख खान ने फिल्म के सेट की अनदेखी तसवीर शेयर की है। शाहरुख ने फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली की तस्वीर भी शेयर की है। बादशाह खान ने इन तसवीरों को कैप्शन दिया है सारी देर रात….सुबह की सुबह…. कठिन गति और समस्याएं. भव्य माधुरी दीक्षित की वजह से ठीक काम किया। साथ ही स्टनिंग ऐश्वर्या राय, हमेशा हंसमुख जैकी दादा (जैकी श्राफ), जीवन से भरपूर किरण खेर और पूरी टीम इसे कुशल और धैर्यवान के तहत संजय लीला भंसाली के साथ काम करना काफी मजेदार रहा बस मसला यही रहा की….धोती गिरती रही….!! सभी के प्यार के लिए धन्यवाद #19YearsOfDevdas.

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।