गोरखपुर-एचडीएफसी लोन मेले का शुभारंभ, एक ही छत के नीचे ग्राहकों को मिलेगी सुविधा
गोरखपुर में आज एचडीएफसी बैंक की खजांची शाखा पर विशेष ऋण शिविर (लोन मेला) का शुभारंभ किया गया है। लोन मेले का शुभारंभ एचडीएफसी के क्लस्टर प्रमुख तरुण गुप्ता और शाखा प्रबंधक राम शाही की उपस्थिति में पैक्सफेड गोरखपुर के कार्यपालक अभियंता अतुल श्रीवास्तव ने रिबन काटकर किया है।
एचडीएफसी के क्लस्टर प्रमुख तरुण गुप्ता ने बताया कि त्योहारों के मौके पर ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए आज से लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन आगामी 30 नवंबर को होगा। इसमें एक ही छत के नीचे ग्राहकों को लोन से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। खासतौर पर इसमें होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, व्यवसाय लोन कन्ज्यूमर ड्यूरेबल लोन, किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज में आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। जबकि कार लोन एवं बाइक लोन पर जीरो फोरक्लोजर चार्ज का आफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
वही बैंक के शाखा प्रबंधक राम शाही ने बताया है की मेले में एचडीएफसी डिजिटल उत्पादों के बारे में भी ग्राहकों को जागरूक किया जाएगा। राम शाही ने बताया है की ग्राहक एचडीएफसी ऐप के माध्यम से अपना खाता भी खुलवा सकते हैं। वहीं अन्य खातों के लिए आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। इसके साथ ही मेले में विभिन्न बिल्डर एवं कार डीलर भी मौजूद रहेंगे ताकि ग्राहक कार और घर पसंद कर तत्काल उनके लिए ऋण मंजूर करा सकें।
वही लोन मेले के विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं पैक्सफेड गोरखपुर के कार्यपालक अभियंता अतुल श्रीवास्तव ने एचडीएफसी के लोन मेला आयोजन करने पर अपनी शुभकामनाएं दी है।
मेले के शुभारंभ समारोह के दौरान संतोष सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, दुर्गेश सिंह, दीपक राय, रश्मि गुप्ता और यादवेंद्र यादव समेत तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।