गोरखपुर

गोरखपुर: पुलिस मुठभेड़ मे चेन स्नेचर घायल, साथी बदमाश फरार

गोरखपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश सूरज साहनी घायल हुआ है। दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहे बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की है। जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश सूरज साहनी के पैर में गोली लगी है। जबकि मौके से दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा है। घायल बदमाश के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, बाइक, तमंचा और कारतूस की बरामदगी हुई है। वहीं घायल बदमाश को पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के पप्पू कटरा के पास देर रात पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश सूरज साहनी के दाहिने पैर में गोली लगी है। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया है। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है की बदमाश सूरज अपने साथी के साथ शाम को झरना टोला गायत्रीनगर कालोनी के पास एक महिला की चेन लूटकर भागा था। चेन स्नेचिंग की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने चौतरफा चेकिंग शुरू कर कुछ ही घंटों में न केवल चेन बरामद की बल्कि बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया। 

फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश सूरज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पूछताछ के आधार पर उसके साथी की पहचान कर तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। जबकि बदमाश के पास से लूटी गयी सोने की चेन, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि शाहपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चेन स्नेचरों का आतंक है। हालांकि इस बार महिला से चेन लूट कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मुठभेड़ में घायल करने के साथ ही लूटी गयी चेन को बरामद कर लिया है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।