गोरखपुर- 19 जुलाई को डॉ कफील के याचिका की होगी सुनवाई
गोरखपुर के चर्चित डॉ. कफील खान की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। याचिका में अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में चल रहे मुकदमे को चुनौती दी गई है। अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी।
गौरतलब है की डॉ. कफील खान की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। दरअसल याचिका में अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में चल रहे मुकदमे को चुनौती दी गई है। ऐसे मे अब इसकी अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी। याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति वीसी दीक्षित कर रहे हैं।
आपको बता दें की अलीगढ़ में सीएए प्रोटेस्ट के दौरान डॉ. कफील के खिलाफ लोगों की भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिस मामले उनके खिलाफ केस चल रहा है। जबकि कफील खान के वकील ने उसे रद्द करने की मांग की है। वहीं मेडिकल कॉलेज से डॉ कफील के निलंबन के खिलाफ दाखिल दूसरी याचिका की सुनवाई 23 जुलाई को होगी। इसकी सुनवाई न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र कर रहे हैं।