गोरखपुर

गोरखपुर-विधायक फतेह बहादुर ने सीसी रोड का किया शिलान्यास, विकास कार्यों के लिए चेयरमैन के प्रयासों को सराहा..

गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज विधान सभा के विधायक फतेह बाहदुर सिंह ने पीपीगंज नगर नगर पंचायत के तिघरा गाँव मे करीब करोड़ो की लागत से बनने वाली दो सीसी सड़क एवं इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर काली मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि गाँव की सड़क काफी दिनों से जर्जर थी जिसकी जानकारी मिलने के बाद नगर पंचायत द्वारा प्रस्ताव बनवाकर सड़क के निर्माण का मार्ग का निर्माण कराया गया। जिसका आज शिलान्यास किया गया है. इसके अलावा अन्य दर्जनों सड़को का भी एस्टीमेट बनवाकर उनका भी निर्माण जल्द ही कराया जाएगा। इस मौकै पर विधायक ने चैयरमैन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है की तिघरा में जल निकासी, शुद्ध पानी, बिजली,पीएम आवास योजना जैसी तमाम योजनाओं के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा प्रसाद जायसवाल लगातार प्रयत्नशील है। जिनके माध्यम से सभी सुविधाओं का लाभ ग्रामवासियों को मिलने लगा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा प्रसाद जायसवाल, पीपीगंज चेयरमैन प्रतिनिधि कुँवर महेश जायसवाल उर्फ भोलू बाबू भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी,बमभोले शाही,रणजीत सिंह पिंटू ,चंचल सिंह समेत तिघरा के तमाम ग्रामीण एवं समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।