गोरखपुर-शहर को जाम फ्री करने की कवायद, पार्किंग को लेकर जीडीए उपाध्यक्ष की लोगों से अपील
गोरखपुर शहर को जाम से मुक्त कराने की कवायद को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने गंभीरता दिखाई है। साथ ही जीडीए उपाध्यक्ष ने शहरवासियों से नवनिर्मित मल्टी लेवल पार्किंग में ही अपने वाहनों को खड़ा करने की अपील की है। जीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि गोलघर इलाके में आने वाले लोग अपने वाहन की पार्किंग मामूली शुल्क देकर मल्टी लेवल पार्किंग में ही करें। ताकि शहर के गोलघर एरिया में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल पाये। उपाध्यक्ष ने बताया है कि लोगों की सुविधा को देखते हुए पार्किंग शुल्क की दर भी बेहद कम लागू की गयी है। खासकर चार पहिए के लिए 25 रूपये चार घंटे के लिए शुल्क तय किया गया है। जबकि चार घंटे के बाद प्रतिघंटे के हिसाब से पांच रूपया अतिरिक्त शुल्क देना होगा। वहीं चार घंटे के लिए दो पहिए वाहन के लिए 10 रूपया शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि चार घंटे की समयावधि खत्म होने के बाद 3 रूपये के प्रतिघंटा अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
गौरतलब है कि एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने भी शहर को जाम फ्री करने की कवायद को लेकर गंभीरता दिखाई है। एसएसपी ने शहर के पहले नवनिर्मित मल्टी लेवल पार्किंग स्थल पर पार्किंग को लेकर लोगों में पार्किंग जागरूकता का एक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। ताकि शहर को जाम से मुक्त कराने की कवायद को लेकर बनाये गये मल्टी लेवल पार्किंग की सार्थकता कायम हो सके।
आपको बतादें कि शहर में पार्किंग स्थल की कमी को देखते हुए गोलघर इलाके में जीडीए द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है। जिसमें एक साथ सैकड़ों चार पहिया और दो पहिया वाहनों की पार्किंग की जा सकती है। हालांकि पार्किंग को लेकर शहरवासियों में उदासीनता दिखा जा सकती हैं। लोग मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन खड़ा करने से बच रहे हैं। ऐसे में एसएसपी ने गोलघर स्थित मल्टी लेवल पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया है। साथ ही पार्किंग को लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर एसपी ट्रैफिक को अभियान चलाने का निर्देश दिया है। वहीं मनमाने तरीके से वाहनों को सड़क पर खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्यावही का भी निर्देश एसएसपी ने दिया है।