संसद का मानसून सत्र: जासूसी मसले पर संसद में संग्राम, विपक्ष का जोरदार हंगामा…
देश की संसद में आज भी जासूसी मसले पर विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला है। दरअसल इस्राइली स्पाइवेयर पेगासस के जरिये कई भारतीयों की कथित जासूसी करने संबंधी खबरों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। वहीं संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन (मंगलवार) भी जासूसी कांड मामले को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया है। हंगामे के दौरान विपक्षी सदस्यों प्लेकार्ड लेकर आसन के पास तक पहुंच गये। जिस पर अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को नसीहत देते हुए कहा है कि सदन में तख्तियां लाना नियम प्रक्रिया के तहत उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कल कहा था कि वह हर विषय पर जवाब देने को तैयार है। ऐसे में उन्होंने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा कि वे अपने स्थान पर जाकर बैठें और जिन मुद्दों पर भी चर्चा करना चाहते हैं, सरकार उसके लिए तैयार है।
दिलचस्प है कि जासूसी कांड मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि भाजपा के डर पर हंसी आती है. वहीं,राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस संसद के मॉनसून सत्र में इस मुद्दे को उठायेगी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि सरकार राहुल गांधी, मीडिया, खुद के कैबिनेट मंत्रियों और मीडिया समूहों के फोन की जासूसी करवाकर कौन से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रही थी?
गौरतलब है कि हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही जहां दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्य सभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। दरअसल विपक्ष जासूसी कांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान चाहता हैं। लेकिन आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई पीएम मोदी के बयान को लेकर विपक्ष हंगामा करने लगा। इसके बाद दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।