राजनीति

यूपी चुनाव की तैयारियों को धार देने 10 सितंबर को लखनऊ आएंगी प्रियंका गांधी..

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) 10 और 11 सितंबर को लखनऊ का दौरा करेंगी। इस दौरान वह पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा करेंगी और पार्टी की राज्य चुनाव समिति और सलाहकार समिति के साथ बैठक भी करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अघोषित तौर पर करीब 60 नेताओं को यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने की हरी झंडी दिखा चुकी है। यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर अखिल भारतीय सचिव जमीनी हकीकत को परखते हुए उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं। पार्टी के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बिना स्क्रीनिंग कमेटी के सीधे उम्मीदवारों पर निर्णय लिया जा रहा है.

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।