गोरखपुरराजनीति

गोरखपुर-शहर के पहले मल्टीलेवल पार्किंग का शुभारंभ,शहरवासियों को मिलेगी जाम से निजात

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोलघर में बने शहर के पहले मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग के भवन में मार्केट भी होगा। ऐसे में जहां एक तरफ लोग वाहनों को सुरक्षित खड़ा करने के साथ ही आराम से खरीदारी भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग से शहर में लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। सीएम योगी ने मल्टीलेबल पार्किंग के शुभारंभ के दौरान जीडीए वीसी के प्रयासों की तरीफ करते हुए उन्हें शाबासी दी है। वहीं मीडिया से बातचीत में जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया है कि दरअसल मल्टीलेवल पार्किंग से शहर के गोलघर में जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। वीसी ने मल्टीलेवल पार्किंग के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा है कि यहां 305 चार पहिया वाहन एक साथ पार्क हो सकेंगे। जबकि करीब 300 दो पहिया वाहनों भी वहां खड़े किए जा सकेंगे। वीसी ने बताया है कि बेसमेंट में 97, भूतल पर आठ, प्रथम तल पर तीन, द्वितीय तल पर 32, तीसरे और चौथे तल पर 64-64 तथा छत पर 37 चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। 
फिलहाल जीडीए उपाध्यक्ष ने उम्मीद जतायी है की इसके शुरू हो जाने से गोलघर में जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिल जाने की उम्मीद है। खासतौर पर गोलघर के सभी व्यापारी अपने वाहन अपनी दुकानों के सामने लगाते हैं। जबकि खरीदारी करने वाले भी गाड़िया सड़क पर ही पार्क करते हैं। जिससे दोनों तरफ की एक-एक लेन व्यस्त हो जाने से अक्सर जाम लग जाता है। 

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।