गोरखपुरराजनीति

गोरखपुर: सीएम योगी ने की इलेक्ट्रिक बस की सवारी, पूजा प्रजापति ने संभाली स्टीयरिंग।

गोरखपुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बस की सवारी की है। खास बात ये है कि इस बस को चलाने वाली गोरखपुर की पहली महिला बस ड्राइवर पूजा प्रजापति रहीं। इसके पहले सीएम ने नगर निगम के पास शास्त्री चौक से 15 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम को करीब पांच किलोमीटर तक बस का सफर किया। सीएम योगी इस बस से शास्त्री चौक से छात्रसंघ चौराहे होते हुए मोहद्दीपुर तक गए। उनके साथ गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रविकिशन, पूर्व मंत्री फतेहबहादुर सिंह, गोरखपुर नगर निगम के उप सभापति ऋषिमोहन वर्मा भी थे।

गौरतलब है की इसके पहले सीएम योगी ने नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर की 520 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के नवनिर्मित सदन का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर मंच से सीएम योगी ने पूजा की तारीफ की और कहा कि आज गोरखपुर को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है। इसमें पहली बस गोरखपुर की बेटी पूजा ने चलाई है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।