गोरखपुर: सीएम योगी ने 520 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, इलेक्ट्रिक बसों को भी दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों और 520 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी है। सीएम ने हरी झंडी दिखाकर 15 इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया है। इस मौके पर उन्होंने 24 करोड़ की लागत से बने नगर निगम के नए सदन का लोकार्पण भी किया। साथ ही नगर निगम के मुख्य गेट पर स्थापित ब्रह्मलीन गोरखपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया है।
खास बात ये है कि इसमें पहली बस पूजा प्रजापति नाम की युवतियों ने चलाई। सीएम योगी ने अपने भाषण में पूजा की तारीफ भी की है। साथ ही बसों का निरीक्षण भी किया।
सीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी गोरखपुर में पहली बस बेटी पूजा प्रजापति ने चलाई है। इलेक्ट्रिक बस सूर्य की रोशनी और बैटरी से चलेगी। बिना धुंआ के बस सड़कों पर दौड़ेगी। नगर निगम के नवनिर्मित सदन के बारे में सीएम योगी ने कहा कि यूपी का सबसे बड़ा सदन गोरखपुर में बना है। यह सदन पार्षदों, कर्मचारियों, अधिकारियों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। यह सदन आम लोगों की जनभावना का प्रतिनिधित्व करेगा। 127 वर्ष बाद कोई नए सदन के निर्माण के बारे में सोचेगा तो लोग याद करेंगे कि मेयर सीताराम के नेतृत्व में सदन का निर्माण हुआ। वहीं सीएम ने कहा है की ट्रैफिक सिस्टम के लिए आईटीएमएस का लोकार्पण हुआ है। सीवर लाइन और पेयजल योजना का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। स्मार्ट सिटी में मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य आगे बढ़ेगा।
जबकि नगर आयुक्त अविनाश सिंह के मुताबिक इलेक्ट्रिक बस का किराया न्यूनतम पांच और अधिकतम 25 रुपये तय किया गया है। तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए पांच रुपये देने पड़ेंगे। अभी 10 बसें और आएंगी। इसके बाद 25 बसें शहर की सड़कों पर चलने लगेंगी।