गोरखपुरराजनीति

अयोध्या से नहीं गोरखपुर से ताल ठोकेंगे योगी, केशव प्रसाद की भी सीट का ऐलान

भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। खास बात यह है कि छठे चरण के चुनाव के लिए योगी आदित्यनाथ के टिकट का भी एलान हुआ है। तमाम अटकलों को खारिज करते हुए अब योगी आदित्यनाथ अयोध्या से नहीं बल्कि गोरखपुर से चुनावी मैदान में नजर आएंगे। दिलचस्प है कि गोरखपुर सदर से डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का टिकट काटकर योगी आदित्यनाथ को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है.10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के पहली लिस्ट जारी करने में लगी हुईं हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शनिवार को पार्टी की पहली लिस्ट जारी की है. भाजपा ने पहले चरण के लिए 57 उम्मीदवारों और दूसरा चरण के लिए 48 उम्मीदवारों की घोषणा की. बाकि बचे हुए सीटों पर पार्टी का विचार-विमर्श जारी है.
यूपी प्रभारी ने दावा किया है कि 2017 की तरह 2022 में भी भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत से यूपी में सरकार बनाने जा रही है। आप को बता दें कि दो दिन पहले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें ये नाम तय किए गये हैं। दिल्ली मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी.

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।