गोरखपुरराजनीति

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर कहा- जनता से पहले पार्टी ने भेजा घर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से चुनावी मैदान में उतारा है. इस बीच अखिलेश ने योगी पर तंज कसा है।
दरअसल आज यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने 107 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से चुनावी मैदान में उतारा है। इस बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी पर तंज कसा है कि, गोरखपुर की जनता से पहले ही पार्टी ने इनको वापस घर भेज दिया है। सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा, कभी कहा मथुरा, कभी कहा अयोध्या और अब कह रहे हैं गोरखपुर. जनता से पहले इनकी पार्टी ने ही इनको वापस घर भेज दिया है. दरअसल इनको टिकट मिली नहीं है, इनकी वापसी की टिकट कट गयी है. इसके आगे अखिलेश ने स्लोगन लिखा. ‘यूपी कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा’.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के 58 सीटों में 57 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम जारी कर दिया है, जबकि दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की है. आज जारी लिस्ट में कुल उम्मीदवारों से पार्टी ने 20 विधायकों का टिकट काटा है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लड़ेंगे. श्रीकांत शर्मा को मथुरा सीट से ही उम्मीदवार बनाया गया है.

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।