गोरखपुर-सीएम योगी ने पहली बार विधायकी के लिए किया नामांकन, गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में किया पर्चा दाखिल..
गोरखपुर में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन किया है। नामांकन के दौरान सीएम योगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और मौजूदा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल भी मौजूद रहे। शहर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रिटर्निंग अफसर के दफ्तर में जाकर सीएम योगी ने अपना पर्चा दाखिल किया है। सीएम के नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। वहीं नामांकन से पहले शहर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित भाजपा के जनसभा कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की है। जनसभा में गोरखपुर विधानसभा के सभी 9 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी भी मौजूद नजर आये।
वहीं जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला है। साथ ही सीएम ने कहा है की, ‘भाजपा ही वह पार्टी है जिसने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराने वाली है। साथ ही अनुच्छेद 370 को खत्म किया है। 35ए को खत्म करने वाले भी भाजपाई हैं.’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बीच अपने गुरु अवैद्यनाथ को नमन करने के बाद गोरखपुर की जनता से कहा कि यूपी का विकास भाजपा की सरकार में ही हुआ है. इस बीच उन्होंने दावा किया कि यूपी में भाजपा सरकार में ही माफिया और गुंडों पर लगाम लग सका है. वहीं, उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताते हुए कहा, ‘पार्टी का मुझ पर जो भरोसा है, उसका ही नतीजा है कि अमित शा ने अपना सानिध्य दिया है.’ अपने भाषण में हिंदुत्व कार्ड खेलने के बाद वे नामांकन करने पहुंचे थे। इस बीच मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मौजूद विधायक राधामोहन दास अग्रवाल भी मौजूद रहे।