देश-विदेशराजनीति

प्रदेश सरकार में मनमाफिक पोस्टिंग को लेकर एक्टिव हुए आलाधिकारी, छुट्टी लेकर मलाईदार पोस्टिंग पाने की जुगत में लगे अफसर

,

प्रदेश में भाजपा की दूसरे कार्यकाल को लेकर जहां आगामी 25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ लेने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासनिक महकमे के तमाम आलाधिकारी अपनी मनमाफिक पोस्टिंग को लेकर अभी से सेंटिंग मे लग गये हैं। अंदर की खबर है की कुछ आलाधिकारी तो शपथ से पहले ही छुट्टी लेकर अपनी पोस्टिंग को पुख्ता करने मे लग गये हैं। अपने पॉलिटिकल कनेक्शन के जरिए मलाईदार पोस्टिंग पाने की चाहत में जिले के बड़े आलाधिकारी जिला छोड़कर लखनऊ में डेरा जमा लिए हैं। जबकि सीएम योगी के पहले कार्यकाल में अपने कारनामों से सरकार की भद्द पिटवाने वाले तमाम आलाधिकारी अब प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार के बन जाने के बाद सारा श्रेय खुद लेने में लगे हैं। और मौके पर चौका मारकर अपनी मनमाफिक बहाली करने में लग गये हैं। सूत्रों का दावा है की सीएम सिटी गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी से लगायत दर्जनों जिलों के पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी अपनी पसंद की पोस्टिंग की कवायद में लग गये हैं। बहरहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसे जुगाड़ू अधिकारियों के बदले योग्य और ऊर्जावान अधिकारी को ही जिले की कमान सौंपनी चाहिए। ताकि पिछले कार्यकाल में सरकार की किरकिरी कराने वाले अधिकारियों के कोप से यूपी की जनता को बचाया जा सके।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।