IND vs PAK: टीम इंडिया को पाकिस्तान से शर्मनाक हार, 29 साल के विश्व कप इतिहास में पाक ने पहली बार हराया
भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज करना पड़ा है। दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के बड़े मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आई और पाकिस्तान ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ टी-20 विश्व कप के 29 साल के इतिहास में भारत को पहली बार पाकिस्तान ने शिकस्त दी है।
टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम ने 20 से 25 रन कम बनाए थे। इसी वजह से पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव नहीं था और उन्होंने आसानी से लक्ष्य की पीछा कर लिया। उन्होंने कहा शाहीन अफरीदी ने हमारे बल्लेबाजों को दबाव में रखा। उनके स्पेल की वजह से ही हमारी बल्लेबाजी बिखर गई।
गौरतलब है की टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान ने 10 विकेट से भारत को हरा दिया है। यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान की टीम ने भारत को वर्ल्डकप में हराया है। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को सिर्फ 151 रनों पर रोक दिया था।