गोरखपुर- कार साइड नहीं देने पर प्रधान की हत्या, हत्यारोपी सातों मनबढ़ गिरफ्तार
गोरखपुर में गाड़ी साइड करने को लेकर हुई कहासुनी से नाराज मनबढ़ों ने भाजपा नेता व सेमराडाढ़ी गांव के प्रधान जेडी रंजन की
जमकर पिटाई की है। इस दौरान बीच-बचाव करने पर प्रधान के साले और बेटे को भी मनबढ़ों ने पीटा है। वहीं गंभीरता हालत में प्रधान को होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां भाजपा नेता की मौत हुई है। जिस पर एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में नामसद सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सहजनवां थाना क्षेत्र के सेमराडाढ़ी गांव का है। जहां वर्तमान प्रधान भाजपा नेता जेडी रंजन अपने साले मिथिलेश के साथ गांव में बन रहे पंचायत भवन के लिए आए सामान को उतरवा रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान गांव का चिन्ता अपने तीन बेटों के साथ कार से घर जा रहा था। पंचायत भवन का सामान लेकर आई गाड़ी को रास्ते से हटाने को लेकर प्रधान और चिंता के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि यह विवाद इतना बढ़ गया कि चिंता और उसके तीनों बेटों ने लाठी-डंडे से भाजपा नेता जेडी रंजन तथा उनके साले की बुरी तरह से पिटाई कर दी। सिर में चोट लगने से भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ठर्रापार ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में जेडी रंजन की मौत हो गई।
वहीं एसएसपी डॉ विपिन टाडा का कहना है कि गांव के ही पाटीदारों से वाहन खड़ा करने को लेकर प्रधान का विवाद हुआ था। जिस पर दोनों पक्षों में मारपीट में प्रधान की अस्पताल में मौत हुई है फिलहाल पुलिस ने आरोपी सभी सातों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।