Uncategorizedक्राइमगोरखपुर

कुशीनगर-सरकारी स्कूल बनी मधुशाला,52 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद,प्रधानाध्यापक सस्पेंड

कुशीनगर में शिक्षा के मंदिर में शराब भंडारण किते जाने का मामला सामने आया है। दरअसल तमकुहीराज थानाक्षेत्र के संविलियन विद्यालय परिसर में बच्चे मध्याह्न अवकाश के दौरान खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ बच्चे विद्यालय के बंद रहने वाले अतिरिक्त कक्ष की तरफ गए। बच्चों ने ताकझांक की तो वहां कमरे में गत्तों को देखकर हल्ला मचा दिया। कुछ बच्चों ने इसके बारे में अध्यापकों से जानकारी चाही, तो बात गांव में फैल गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

कुछ ही देर बाद आबकारी टीम के साथ तरयासुजान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ताला खुलवाकर कमरे की तलाशी ली तो वहां 52 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। अधिक मात्रा में स्कूल से अंग्रेजी शराब बरामद होने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस और आबकारी टीम ने शराब बरामद करके मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में देर शाम शराब की बोतलों का बार कोड स्कैन कर लिया गया था, लेकिन दुकानदार या उनके कर्मचारियों को पूछताछ के लिए थाने नहीं बुलाया गया। 

इस मामले में सेवरही बीईओ अमित सिंह ने बताया कि स्कूल कक्ष में शराब रखा जाना निंदनीय है। जांच कराई जा रही है। विभागीय संलिप्ततता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जबकि स्कूल की प्रधानाध्यापक जाहिदा बानो ने बताया कि विद्यालय में कुछ निर्माण कार्य हुआ था। सामान रखने के लिए कक्ष का प्रयोग हो रहा था, जिसकी चाबी ग्राम प्रधान के पास रहती है। वहीं ग्राम प्रधान ओमप्रकाश राय का कहना है कि पांच- छह माह पूर्व स्कूल में काम कराने के लिए चाबी ली थी। वर्तमान में चाबी अपने पास रखने का कोई औचित्य नहीं है। फिलहाल सरकारी स्कूल से शराब बरामद होने की घटना सुर्खियों में है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।