Uncategorized

गोरखपुर-बिहार के इंटरस्टेट गैंग का खुलासा, सवारियों को लूटा करते थे हाईवे लुटेरे

गोरखपुर पुलिस ने शातिर हाईवे लुटेरों के इंटरस्टेट गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने सरगना विजय महतो समेत 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हालांकि गैंग में शामिल दो शातिर बदमाश अभी लूटी गई लाखों की नगदी लेकर फरार है। जबकि गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई 4 लाख 8 हजार रकम और दो कार बरामद किया है। दिलचस्प है की शातिर बदमाश कार में बैठी सवारियों से लूट करते थे। शातिर बदमाशों ने ही बीते दिनों कुशीनगर के गल्ला व्यापारी से साढ़े छह लाख नगदी लूटा था। जबकि एक व्यापारी से आठ हजार की लूट बदमाशों ने की थी‌। शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी से लूट की दो वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया है की बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर से लगायत गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बदमाशों का गैंग सक्रिय रहता था। इस दौरान कार सवार बदमाश यात्रियों को लिफ्ट देने का झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। एसएसपी ने बताया है की गिरफ्तार बदमाश का शातिर गैंग बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है। दीपावली पर लूट की दो वारदातों को अंजाम देने के बाद भी बेखौफ बदमाश गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड पर सवारी से लूट करने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हाईवे लुटेरों के गैंग को दबोचा है।
एसएसपी के मुताबिक कैंट ,खोराबार और एसओजी टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से शातिर हाईवे लुटेरों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया है की शानदार गुडवर्क पर डीआईजी द्वारा पुलिस टीम को 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।

Team BNT

देश-प्रदेश की हर महत्वपूर्ण खबरों के लिए ''बिग न्यूज़ टाइम्स'' को देखना ना भूलें।